वैशाली। लालगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण बैकुण्ठ शुक्ल के नाम पर करने की, युवा एकता मंच की माँग और प्रयास सफलता की ओर अग्रसर दिख रहा है। युवा एकता मंच बिहार के प्रदेश संयोयक संजीत कुमार चौधरी ने बताया कि मंच के प्रदेश सह संयोजक, हँसराज भारद्वाज द्वारा 24 मार्च को राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर जी को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें सक्रियता दिखाते हुए विवेक ठाकुर जी ने भी माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जी को उसी दिन मिलकर इस मांग को रखा था।
केंद्रीय रेल मंत्री ने संबंधित विभाग को लिखा चिट्ठी एवं इस आशय की जानकारी पत्र द्वारा राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर जी को दिया | माननीय राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर जी द्वारा वैकुंठ शुक्ल जी के नाम पर लालगंज रेलवे स्टेशन के नाम कराए जाने के प्रयास पर मंच के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहीर की |