पुरानी पेंशन योजना लागू करे सरकार
——————————————-
15% वेतन बढ़ोतरी में हो रही देरी से जिले के जिले के शिक्षकों में भारी आक्रोश
———————————————-
8 मार्च 2022 को बिहार विधानसभा के समक्ष होगा विराट प्रदर्शन
——‐——————————————

वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। राज्य संघ के आवाहन पर  बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई मुजफ्फरपुर के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में जिला समाहरणालय मुजफ्फरपुर के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया धरना सभा की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव एवं संचालन जिला प्रवक्ता राजेश कुमार राय ने किया। धरना सभा को संबोधित करते हुए जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार के शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीति के कारण शिक्षा विभिन्न समस्याओं से ग्रसित हैं।

सरकार शिक्षकों के भविष्य की रक्षा एवं भावनाओं की कद्र करते हुए अविलंब पुरानी पेंशन योजना देने की घोषणा करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत राय एवं जिला प्रवक्ता राजेश कुमार राय ने कहा की जिले के पदाधिकारियों की मनमानी के कारण 15% वेतन वृद्धि फिक्सेशन की गति धीमी है। फिक्सेशन के कार्य को तेजी से पूरा किया जाए एवं फरवरी माह का वेतन 15% वेतन वृद्धि के साथ होली /शबेबरात से पहले कियाजाए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव, पंकज कुमार यादव, मीडिया प्रभारी सैयद अली इमाम एवं संरक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि राज्य कर्मी का दर्जा प्रोन्नति अनुकंपा अप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन भुगतान ओडीएल प्रशिक्षित शिक्षकों एवं शारीरिक शिक्षकों सहित अन्य कई मामले हैं जिसे गंभीरता पूर्वक लिया जाए एवं निष्पादन किया जाए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयुक्त सचिव रमेश कुमार, वरिष्ठ साथी अमल कुमार ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को चल रहे बजट सत्र में देने की घोषणा करें नहीं तो बिहार के शिक्षक आगामी 8 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेगा ।

इस मौके पर विनय कुमार द्विवेदी, दिनेश रजक, निकेश कुमार, शंकर राय, प्रियदर्शी कुमार, वीरेंद्र कुमार, राम स्वार्थ प्रसाद, अनिल चौरसिया, सुरेश राम, सत्येंद्र नारायण सिंह, राकेश कुमार, रतन कुमार, अनिल कुमार सिंह, कुमारी अर्चना, सुमन कुमार, रेवती रमण, हरि पासवान, विश्वनाथ रजक, महासंघ गोप गुट से महेंद्र राय, अरशद अली कादरी, संतोष कुमार, सुशीला कुमारी, रामा आरा, नागेंद्र साहनी, सुबोध राय, विनोद राम, संजीव राम, सद्दाम आलम, गुलाम मुस्तफा, दिवाकर प्रसाद, मणि भूषण कुमार, अशोक बैठा, अमरीश कुमार, सुधीर कुमार पुष्प, राजकुमार, हरिओम कुमार, सुमन कुमार, सोहन कुमार, अजय कुमार, अमित पासवान, रामेश्वर राय, संजीव कुमार, अमरेंद्र कुमार,  कुमार नवनीत, सुनील कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, अमित कुमार, विनय कुमार, ललित राम, रवि कुमार, संगीता गुप्ता, रश्मि कुमारी, कुमारी गीतांजलि, पिंकी कुमारी के साथ-साथ सैकड़ों ने भाग लिए।
आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं सादर आभार।

Previous articleपुलिस सप्ताह के दौरान विभिन्न थानों में लगाए गए पौधे
Next articleवैशाली विधायक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास