हिंदी न्यूज़ देसरी – देसरी थाना के मुरौवतपुर गांव में आम के बगीचे में बच्चों के खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में कराया गया।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को कुछ बच्चे आम के बगीचे में खेल रहे थे।
इसी दौरान उनको बगीचे से हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गई।इस मारपीट की घटना में मुरौवतपुर निवासी संजय पासवान,संजय पासवान की पत्नी सुशीला देवी,पुत्र आकाश कुमार एवं सुमरन कुमार एवं दूसरे पक्ष से भी दो व्यक्ति घायल हो गया।सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया।मारपीट की इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं।बताया गया कि घटना को लेकर पुलिस को भी सूचना दी गई है।