वाणीश्री न्यूज़, सोनपुर। पहलेजा घाट ओपी क्षेत्र के अंतर्गत गंगाजल पंचायत के गंगाजल टोला के इंद्रजीत राय का 16 वर्षीय पुत्र मौसम कुमार जो शनिवार से गायब अपने खोए हुए भैंस को खोजने के क्रम में गंगाजल बड़का बगीचा प्लांट के समीप नदी पार कर रहा था इसी बीच नदी पार करने के क्रम में पैर पिछलने से वह गहरे पानी में चला जाने के क्रम में नदी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। परिवार जनों ने काफी खोजबीन करने के बाद आसपास के लोगों ने रविवार को नदी में शव उबलते देख इस बात की जानकारी उक्त किशोर के घर पर दिया। डूब जाने की बात सुनकर यहां परिवार वालों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य रोते -पीटते नदी किनारे पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से शव को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस शव को कब्जा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया ।

Google search engine
Previous articleगरीबों के लिए रोटी बैंक अब वैशाली जिले के हाजीपुर में
Next articleटीवी शो कर अपना और मम्‍मी पापा का ड्रीम पूरा करना चाहती हूं : दृश्या सिंह