There will be an agitation if there is an increase of 15% in the salary of teachers without delay: Pankaj Kushwaha

हाजीपुर(वैशाली)बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई वैशाली ने शिक्षकों के विभिन्न मांगों को पूरा करने संबंध में जिला पदाधिकारी महोदय वैशाली को जिला सचिव पंकज कुशवाहा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के आलोक में संघ ने मांग किया है की सभी संवर्ग के नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ,दिनांक 30 जून 21 के पूर्व का सभी प्रकार के बकाया वेतन का भुगतान,जिला शिक्षा पदाधिकारी वैशाली के द्वारा नियुक्त अधिकारी की निगरानी में कराने,नवनियुक्त प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतन के निर्धारण के बाद भी कई वर्षों से अंतर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उनके बकाया वेतन भुगतान की मांग के अलावा वेतन मद में राशि होने पर भी समय से वेतन भुगतान नहीं होने पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक माह के लिए वेतन भुगतान हेतु तिथि निर्धारित करने की मांग किया है।

ज्ञापन सौंपने के बाद संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि विभाग जितनी तत्परता से शिक्षक से शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ अन्य गैर शैक्षणिक कार्य  ससमय पूरा करवा लेता है लेकिन विभाग के द्वारा शिक्षकों की समस्या को उतना ही लगातार अनदेखी किया जा रहा है।उन्होंने बिहार सरकार के शिक्षा संकल्प मै लिए गए 1 जुलाई 2021 से 15% की वेतन वृद्धि नहीं किए जाने पर रोष प्रकट करते हुए कहा -सरकार अविलंब 15% के वेतन वृद्धि की घोषणा नहीं करती है तो संघ द्वारा आंदोलन चलाया जाएगा। मौके पर उपस्थित संघ के जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के अनुरूप अविलंब महंगाई भत्ता की घोषणा कर वेतन भुगतान करना सुनिश्चित करें।ज्ञापन सौंपने वाले शिष्टमंडल में संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा,जिला  कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, राजापाकर प्रखंड अध्यक्ष वकील राय,हाजीपुर प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र राय,संजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleडिस्टेंस एजुकेशन ने बदला पढ़ाई करने का तरीक़ा : अख़्तर
Next articleअभिषेक ने जीता स्वर्ण पदक,गांव पहुंच ने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत