हाजीपुर(वैशाली)जिले के लालगंज मानपुर चौक स्थित एक घर में दिनदहाड़े चोर घर में घुसकर लाखों का सामान सहित नगदी,जेवर लेकर चम्पत हो गए। मानपुर चौक पर ही एक ही घर में राजीव शर्मा, संजीव शर्मा और देवानन्द शर्मा का परिवार रहता है। मंगलवार को संजीव शर्मा की पत्नी करीब 1:00 बजे दिन में अपने मायके मुजफ्फरपुर गई। इसी बीच करीब 2:00 बजे दिन में यह घटना घट गई। उस घर में एक बूढ़ी मां किसी काम से बगल में गई थी। जब वहां से घर लौटी तो घर मे सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। समान बिखरा देखकर बूढ़ी मां अचंभित रह गई। इसके बाद सभी कमरों में जा कर देखी तो सभी कमरों का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा पड़ा था। घर के बाहर निकल कर अगल-बगल के लोगों को बताई। जिसके बाद आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगो ने घर के सदस्य राजीव शर्मा फोन कर बुलाया। वहीं स्थानीय लोगों ने लालगंज थाना को भी सूचना दी। सूचना मिलते ही लालगंज थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला, पीएसआई बृजेश कुमार यादव दल बल के साथ पहुँचकर जांच-पड़ताल में जुट गये। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सी बी शुक्ला ने बताया कि अगल बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

साथ में फोटो

Google search engine
Previous articleसीसीटीवी कैमरे,वाच टावर की निगरानी में होगा महापर्व छठ का अर्घ्यदान : डीएम 
Next articleसीओ,थानाध्यक्ष ने खुद की छठ घाटों की सफाई