वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखण्ड के रहिमापुर पँचायत स्थित इस्माइलपुर गांव में संचालित हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर में अंदर से दरवाजा का ताला तोड़कर चोरों द्वारा हजारों रुपये मूल्य के सामग्रियों को चोरी कर लिया गया। इस संबंध मे कम्युनिटी हेल्थ पदाधिकारी रंजना पाल के द्वारा वरीय पदाधिकारी एवं बिदुपुर थाना को लिखित सूचना दिया गया है। अपने लिखित शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि रविवार को जब कोविड टीकाकरण को लेकर कार्यालय कक्ष खोलने के बाद जब ओपीडी कमरे खोला और साफ सफाई के लिए दूसरा कमरा खुलवाए तो देखा कि पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों के द्वारा कमरे में रखा इन्वर्टर,बैट्री,वाटर प्यूरीफायर आदि सामग्री चोरी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी केंद्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वही बोरिंग के समरसेबल को भी चोरों के द्वारा उखाड़ने का प्रयास किया जा चुका है।बताते चले कि सुरक्षा की दृष्टि से भवन काफी असुरक्षित है। भवन के खिड़की एवं दरवाजा काफी जर्जर हालत में है जिस कारण यह केंद्र काफी असुरक्षित है।