छपरा।मशरक – सीवान एस एच-73 पर गुरुवार को मशरक यदु मोड़ के पास मशरक थाना पुलिस ने सिवान के मलमलिया में रेल ओवरब्रिज निर्माण में गार्डर लांचिंग को लेकर आवागमन बंद करते हुए बैरियर लगा दिया । इस पथ के आवागमन को मशरक महम्मदपुर एसएच-90 और छोटी गाड़ियों को एकमा सहाजितपुर की तरफ मोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने एस एच-90 यदु मोड़ के पास बास बल्ला लगाकर आवागमन बंद करने का बैनर लगा दिया। जानकारी हो कि सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक महाराजगंज रेलखंड पर ओवरब्रिज निर्माण में गार्डर लांचिंग के लिए 18 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है जिससे सीवान से पटना आने जाने वाले वाहनों को लम्बी दूरी तय करनी पड़ रही है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवागमन को 15 दिसम्बर तक सुबह आठ से लेकर शाम 4 बजें तक एस एच-73 पर मशरक से सिवान की तरफ आवागमन को वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार बंद कर दिया गया।

Google search engine
Previous articleजानिए बिहार में कहां जज पर ही पुलिसकर्मियों ने तान दी पिस्टल
Next article#बड़वाघाट_मेला