वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली). बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी को सफल बनाने के लिए लगातार स्थानीय पुलिस के साथ अब उत्पादन विभाग के टीम भी छापामारी अभियान चलाकर शराबबंदी को सफल बनाने में जुट गई है।इसी क्रम में सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परमानंदपुर के डोमवा घाट के दियारा क्षेत्र में उत्पादन विभाग छपरा के उत्पाद निरीक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाकर देसी शराब को विनिष्ट किया गया है ।
इस बात की जानकारी देते हुए उत्पादन विभाग के निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर के गोमवा घाट के दियारा क्षेत्र में लगातार 5 घंटे तक छापामारी अभियान चलाकर कुल 8 देसी शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया वहीं मौके पर15000 हजार किलोग्राम अर्धनिर्मित शराब को भी विनिस्ट करते हुए बनाने वाले उपकरणों को भी तोड़फोड़ की गई है। इस छापामारी में अपर निरीक्षक साहिल हसन,प्रीति लता के साथ उत्पादन विभाग के अनेक पुलिस बल के सहयोग से छापामारी की गई है ।
इस छापामारी के भनक लगते ही शराब धंधेवाजो में हड़कंप मच वही नयागांव पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरियारचक दियारा में शुक्रवार के अवैध रूप से संचालित 4 शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। वहीं मौके पर करीब 3000 लीटर अर्द्ध-निर्मित शराब को विनष्ट किया। नयागांव थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरियारचक दियारा में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित 4 शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए 3 हजार अर्धनिर्मित देशी शराब को विनिस्ट किया गया।छपामारी के भनक लगते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा।मौके पर एक भी धंधेबाज गिरफ्तार नही हुआ।