मोबाइल चोरी करते हुए तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा किया जमकर पिटाई

महुआ थाना क्षेत्र के शेरपुर मानिकपुर पंचायत के अख्तियारपुर गांव में एक घर में मोबाइल चोरी करते हुए तीन चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

वही एक मोबाइल चोर भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने पकड़े गए मोबाइल चोर की जमकर पिटाई की ।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना महुआ थाने को दी।सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस अख्तियारपुर गांव पहुंची और तीनों चोर को अपने कब्जे में लेते हुए थाने ले आई तथा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।

पकड़े गए चोरों की पहचान जंदाहा थाना क्षेत्र के रामपुर रामहर गांव निवासी शिवजी साह के पुत्र आकाश कुमार, लालगंज थाना क्षेत्र के पुखरौली गांव निवासी दिलीप शाह का पुत्र रवि कुमार, पातेपुर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी शिवजी यादव के पुत्र रॉकी कुमार के रूप में की गई है। वहीं कई चोर फरार बताए जा रहे हैं।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार मोबाइल चोरों से पूछताछ कर रही है। चोरों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल भी बरामद किया हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन चोरों ने इलाक़े में दहशत फैला रखा था। करीब दो दर्जन लोगों का मोबाइल इन चोरों के बाद गायब कर दिया था।

Google search engine
Previous articleसाहनी टोला में रास्ता बंद कर दिए जाने से नाराज लोगों ने अंचलाधिकारी के कार्यालय पर किया प्रदर्शन
Next articleदेशी गौपालन को बढ़ावा देने में जुटे हैं बिहार सरकार के मंत्री