वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली) जिले के जन्दाहा प्रखंड क्षेत्र के टाइगर कहे जाने वाले व विश्व रिकॉर्ड दर्ज करने वाले धावक मोहम्मद परवेज आलम उर्फ टाइगर के सौजन्य से चल रहा टाइगर स्पोर्ट्स क्लब ने जिलास्तरीय खो-खो चैंपियनशिप के लिए नई जर्सी जारी किया।जर्सी का उद्देश्य है कि(Billion cheers) जर्सी जारी करते हुए टाइगर ने बताया कि हमारी टीम पूरे मेहनत और लगन से जिला स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप के लिए अभ्यास कर रही है।
हमें उम्मीद है कि यह टीम जीत कर प्रखंड,जिला एवं राज्य का नाम रौशन करेगीl इस मौके पर समाजसेवी राजदेव राय ने कहा कि खेल खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है और खिलाड़ियों को खेल हमेशा बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली ने कहा कि खेल-खेलने से जहां आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।
वहीं खिलाड़ी देश व प्रदेश में भी खेलने के लिए जा सकते है।टाइगर स्पोर्ट क्लब खो-खो टीम के कप्तान संस्कृति ने कहा कि चैंपियनशिप के लिए हम सब पूरी तरह से तैयार हैं।हमें विश्वास है कि हमलोग खेलेंगेऔर जीतेंगे।इस मौके पर समाजसेवी राजदेव राय,मोहम्मद अकबर अली,मुकेश यदुवंशी,परवेज आलम उर्फ टाइगर, टाइगर स्पोर्ट्स क्लब खो-खो बालिका वर्ग खिलाड़ियों में कप्तान संस्कृति, शालिनी, आकृति, पुष्पांजलि, नगीता, करीना, सृष्टि, अनुष्का आदि मौजूद रहे।