को लेकर बिहार के राजधानी पटना में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बिहार के बिभिन्न जिले से कार्यकर्ता उपस्थित होंगे , वही वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड के खपुरा निवासी हरे राम राय जी (जिला मीडिया प्रभारी aap), के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं ने झंडा और बैनर तले पटना के लिए रवाना हुए , इस कार्यक्रम में मझौली पंचायत अध्यक्ष गुंजन कुमार, विकास कुमार, छोटू कुमार, तारक राय केदार राय रामकृपाल राय विशाल कुमार चुनचुन राय,प्रेम चौधरी चंदन साहू,पवन कुमार,अखिलेश कुमार,देवराज कुमार,नितेश राय

संभोग कुमार इत्यादि कार्यकर्ता ने सफल बनाने के लिए हुंकार भरा , वही वैशाली जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मेरी पार्टी सूबे में पूरे सीटो पर चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी !

Google search engine
Previous articleदेश मे समतामूलक समाज संविधान की देन है : कुशवाहा 
Next articleवैशाली प्रखंड परिसर मे हुआ शपथ ग्रहण,बीडियो,सीओ सहित थानाध्यक्ष ने ली शपथ।