वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा विभिन्न संभागों के अभियंताओं के चयन के लिए आयोजित परीक्षा में बिदुपुर प्रखंड के खरिका गांव के अंकित ने सफलता प्राप्त की है। 120 मैकेनिकल इंजीनियर्स (ग्रेड ई-2 ₹50,000-₹1,60,000) के चयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित तीन चरणों में हुई इस परीक्षा में सामान्य वर्ग का कटऑफ 85.19 रहा जबकि अंकित ने 91.9 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
अंकित के पिता असीमचंद्र ठाकुर एनएन कॉलेज सिंघाड़ा में रसायन शास्त्र के व्याख्याता हैं और मां अर्चना झा देसरी प्रखंड में नियोजित शिक्षिका के रूप में कार्यरत है।

अपने दादा सेवानिवृत्त शिक्षक स्वर्गीय ब्रह्मदेव ठाकुर की छत्रछाया में प्राथमिक शिक्षा की शुरुआत करने वाले अंकित ने आगे की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से पूरी की। मेकेनिकल से बीटेक एवं अच्छे अंको से गेट क्वालीफाई करने के बाद अपनी प्रतिभा और परिश्रम के बल पर प्रशंसनीय सफलता प्राप्त की है। खरिका स्थित पैतृक घर पहुंचकर उनके माता-पिता को शुभकामना एवं बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

Previous articleअपर मुख्य सचिव के पत्र को जलाकर शिक्षकों ने जिले के प्रखंड मुख्यालय पर किया जबरदस्त विरोध प्रकट
Next articleउपमुखिया एवं वार्ड संघ के गठन पर हुई चर्चा