वाणीश्री न्यूज़, वैशाली नेहरू युवा केंद्र,नमामि गंगे परियोजना वैशाली द्वारा (17 से 23 दिसंबर 2021) तक नदी उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत  दिनांक 20.12.2021 को प्राकृतिक सैर कार्यक्रम के तहत बिहार की सुप्रसिद्ध झील बरैला में भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे परियोजना वैशाली से जुड़े युवा मंडल, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ,स्पीयर हेड एवम गंगा दूत आदि पूरे जोश के साथ बरेला झील में जैव विविधता, प्रवासी पक्षी एवं झील की सुंदरता को देख सभी काफी हर्षित हुए। सभी खासकर प्रवासी पक्षियों को देखकर काफी आकर्षित हुए एवं बरेला झील की बनावट को देख कर आकर्षित  हुए ।

भ्रमण के दौरान जिला युवा अधिकारी सुश्री श्वेता सिंह द्वारा नमामि गंगे परियोजना द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जीवनदायिनी नदियों का भी उत्सव मनाया जा रहा है। जिस प्रकार गंगा नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाया गया है, उसी प्रकार उसकी सहायक नदियों को भी स्वच्छ करने के प्रयास हो रहे हैं। नदी उत्सव(17-23 दिसंबर )कार्यक्रम में बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया की जिले में तीसरे दिन पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार आज हमलोग झील के भ्रमण पर आए है  जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के बीच नदी के महत्व को विकसित किया जा सके। आज हमलोग झील के भ्रमण पर आए इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच प्रकृति के बारे लोगों को जानकारी प्रदान हो।

जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे परियोजना) मुनेश कुमार  द्वारा उपस्थित लोगों के बीच गंगा स्वच्छता,नदी स्वच्छता एवम पर्यावरण संरक्षण पर समाज को आगे बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका निभाने की बात कही गई क्योंकि यही पर्यावरण जीवन मुख्य आवश्यकता है जिसे हम सभी को संरक्षित करना चाहिए।कार्यक्रम एवं लेखा पर्यवेक्षक केदार नाथ सिंह द्वारा उपस्थित लोगों के बीच झील के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कि झील हमारे पर्यावरण के संतुलन बनाए रखने के लिए आवश्यक है हम सभी को मिलकर सामूहिक रूप झील,नदी,जलाशय आदि की संरक्षण करना चाहिए।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र वैशाली के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संतोष कुमार, स्पीरहेड सदस्य मो सद्दाम युवा मंडल के अध्यक्ष राकेश कुमार  सदस्य रूपेंद्र कुमार,राहुल कुमार,अमरनाथ कुमार,सूरज कुमार,विक्की कुमार,राकेश चौधरी,सुमित कुमार,दीपक कुमार,सौरभ कुमार,दीपक कुमार प्रशासनिक सहायक सिकंदर दास आदि उपस्थित रहे एवम झील का भ्रमण किया।पूरे कार्यक्रम में कोरोना नियम का पालन किया गया।

 

Google search engine
Previous articleबिहार में हर मोर्चे पर फेल हो चुके मुकेश साहनी पर अब कोई दाव नहीं लगाना चाहती है भाजपा?
Next article29वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2021 में बाल वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित