वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर । सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व जिले भर में पारंपरिक श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर इस्माइलपुर गांव स्थित राम-जानकी मठ के परिसर में हर साल होने वाला जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से नहीं मनाया गया । वहीँ सूर्य मंदिर इस्माइलपुर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तिमय वातावरण में ग्रामीणों के सहयोग और बहरी मंडली के द्वारा भजन कीर्तन किया गया जिसके बाद भगवन का विधिवत पूजा आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया । विशाल भंडारा का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
वहीँ घरों में बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांसी बनायी गई है। जिसमें अनामिका भारद्वाज उर्फ़ वाणीश्री, आस्था इत्यादि द्वारा राधा व निशांत भरद्वाज, मंगल इत्यादि द्वारा श्रीकृष्ण के बाल रुप की झांकी बनायी गई है। श्रीकृष्ण के जन्म के बाद सोहर गायन की प्रस्तुति हुई। इस मौके पर पुजारी घनश्याम सिंह , हंसराज भारद्वाज, आशुतोष भारद्वाज, सिंटू , अजित कुमार, सर्वोत्तम कुमार, बालमुरारी सिंह, दीनानाथ सिंह के आलावा अन्य ग्रामीण आयोजन को सफल बनाने में शामिल रहे।