वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखण्ड मुख्यालय जहा प्रशासनिक गतिविधि के साथ कुछ दूरी पर बिदुपुर थाना है के बीच बीडीओ ऑफिस गेट के सामने से दो बाइक की चोरी गुरुवार को हो गयी।

चोरी गई बाइक में एक अंचल नाजिर अरसद खान की ग्लैमर बाइक और प्रखण्ड मुख्यालय में भवन रिपेयरिंग कर रहे टाइल्स मिस्त्री शमशेर आलम स्पेलण्डर हीरो ठीकेदार की बाइक बताई गई। चोरी की घटना के बाद मुख्यालय में हड़कम्प मची हुई है। घटना की शिकायत पुलिस थाने को दी गई है।

Google search engine
Previous articleदहेज लोभियों की करतूत आई सामने, जलाने का किया प्रयास
Next articleअवैध खनन पर चला पुलिस का डंडा, दो जेसीबी एक बाइक व नौ ट्रेक्टर जब्त