वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखण्ड मुख्यालय जहा प्रशासनिक गतिविधि के साथ कुछ दूरी पर बिदुपुर थाना है के बीच बीडीओ ऑफिस गेट के सामने से दो बाइक की चोरी गुरुवार को हो गयी।
चोरी गई बाइक में एक अंचल नाजिर अरसद खान की ग्लैमर बाइक और प्रखण्ड मुख्यालय में भवन रिपेयरिंग कर रहे टाइल्स मिस्त्री शमशेर आलम स्पेलण्डर हीरो ठीकेदार की बाइक बताई गई। चोरी की घटना के बाद मुख्यालय में हड़कम्प मची हुई है। घटना की शिकायत पुलिस थाने को दी गई है।