वाणीश्री न्यूज़, जंदाहा। रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार चौधरी। जंदाहा थाना के अदलपुर गांव से दो बच्चे को एक साथ रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले में अदलपुर निवासी महादेव सिंह ने जंदाहा थाना में लिखित सूचना दर्ज कराई है जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में लगी है।

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते रविवार के सुबह से महादेव सिंह का 15 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार एवं ग्रामीण कृष्ण देव झा का पुत्र समर्थ कुमार झा उम्र करीब 10 वर्ष अपने घर से लापता है। जिसकी खोजबीन दोनों बच्चे के परिजनों द्वारा किए जाने पर अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के पश्चात जंदाहा थाना पुलिस रहस्यमय तरीके से गायब दोनों बच्चे के मामले में गहन अनुसंधान एवं जांच पड़ताल में लगी है।

Google search engine
Previous articleसड़क के बगल झाड़ी में मिला युवक का एसिड से जलाया लाश
Next articleअपराधियों द्वारा गोली मारकर किए गए जख्मी मामले में जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज