रिपोर्ट: विजय कुमार, पातेपुर। पातेपुर प्रखण्ड के डभैच गांव में जलनिकासी का मार्ग अवरुद्ध होने से भरी जलजमाव की समस्या को लेकर गत 10 अगस्त को स्थानीय लोगों ने स्टेट हाइवे 49 को जाम कर दिया था। बीडीओ, सीओ व थाना ने जलनिकासी का आश्वासन देकर जाम खोलवाया था। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई न होने पर खुद मुखिया व सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तीन दिनों के भीतर जलनिकासी न होने पर 20 को स्टेट हाइवे अनिश्चितकाल के लिए जाम करने की चेतावनी प्रशासन को दी है।
जन समस्या के लिए कानून हाथ में लेगी मुखिया
जानकारी के अनुसार डभैच गांव के वार्ड 06 एवं 07 में जलजमाव की स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि आवेदनकर्ता पंचायत की मुखिया मीना देवी ने तीन दिनों के भीतर जलनिकासी न होने पर स्टेट हाइवे 49 जाम करवा कानून हाथ में लेने तक की धमकी दी है।
हालांकि मुखिया व सरपंच के नेतृत्व में प्रभावित वार्ड के  दिनेश राय, प्रमोद चौधरी, मनोज कुमार चौधरी, गोलू कुमार, मो मुमताज, सुधीर राय, अमरनाथ भगत समेत सौ से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किया है।
प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप
डीएम को भेजे आवेदन में कहा गया है कि जलजमाव की समस्या से हो रही परेशानी को लेकर पिछले सप्ताह ग्रामीणों ने एसएच को जाम किया था। स्थानीय प्रशासन ने अगले ही दिन नाला काटकर जलनिकासी कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। प्रशानिक स्तर पर कोई पहल न होने से लोग फिर से आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए मजबूर है।तीन दिनों के भीतर समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो 20 जुलाई की सुबह से डभैच जाम कर ताजपुर-महुआ एसएच 49 में आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया जाएगा।
Google search engine
Previous articleखेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप के विजेताओं से की मुलाकात, दिया बधाई
Next articleपातेपुर में लंबित भुगतान की मांग को लेकर धरना पर बैठे क्वारेण्टाईन सेंटर संचालक