हाजीपुर(वैशाली)जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर के निकट एक बोलेरो के चकमा देंने से अंसतुलित टेम्पो पलटने से कई पैसेंजर घायल हो गए।जबकि एक घायल की अस्पताल पहुंचने के क्रम में मौत हो गयी।मृतक राजू सिंह(40 साल) खानपुर पकड़ी पंचायत स्थित ख़रीका गांव के बम भोला सिंह का पुत्र था।राजू सिंह पेशे से ड्राइवर था।मिली जानकारी के अनुसार राजू सिंह किसी काम से हाजीपुर गया था।घर लौटने के लिए टेम्पो पर सवार हो गया।उस टेम्पो में और भी सवारी बैठे थे।जैसे ही टेम्पो रहिमापुर के पास पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे एक बोलेरो ने टेम्पो को चकमा दिया जिससे टेम्पो असंतुलित हो गया।जिससे सड़क से नीचे गढ्ढे में पलट गया। जिसमें राजू समेत कई अन्य सवारी घायल हो गए।घटना के बाद अफरातफरी मच गयी।लोग उस तरफ दौड़ पड़े।आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां राजू सिंह को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची कि हाहाकार मच गया।परिजन रोने बिलखने लगे।