आरटीपीएस काउंटर पर उमड़ी लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेस की उड़ाई गई धज्जियां
छातापुर।सुपौल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर के पास इन दिनों महिलाओं का काफी भीड़ रहता है।
राशन कार्ड बनाने और अन्य कार्यो को लेकर आय, आवासीय तथा जाति प्रमाण पत्र बनाने के उद्देश्य से आरटीपीएस काउंटर पर भीड़ जमा हो रहे हैं।
शनिवार को सुबह से ही इस काउंटर पर महिलाओं और छात्र छात्राओं की लंबी कतार लगी थी। इस दौरान लोग एक दूसरे से इस तरह चिपक जा रहे थे कि लगता हो कि कोरोना नाम की कोई चीज ही नहीं है। कोरोना से बचने को लेकर लोगों मास्क भी नहीं लगाये थे ना ही सोशल डिस्टेस का पालन कर रहे थे।
ऐसे में संक्रमण की चेन बनने का खतरा यहां बना हुआ है। मालूम हो की इसी केम्पस में प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, का आना -जाना लगा रहता है। पास में ही प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय तथा अंचलाधिकारी का कार्यालय भी है। लेकिन इन अधिकारियों की नजर इस ओर नहीं जा रही है। प्रखंड प्रशासन के सजग नहीं रहने के कारण लोग जैसे तैसे खड़ा होकर अपना काम करवा रहे थे।