
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामोदरपुर हिन्दी के 400 बच्चों ने शुक्रवार को तिथि भोजन के तहत विद्यालय के मेन्यू से हटकर स्वादिष्ट भोजन खीर, पूरी व सब्जी का स्वाद बड़े चाव से चखा।
कार्यक्रम का उदघाटन बीईओ सुनील कुमार राय एमडीएम प्रभारी राजेश कुमार, बीआरपी रामशंकर राय व प्रवीण कुमार, मुखिया पिंकी देवी ने संयुक्त रूप से किया। ज्ञात हो कि दामोदरपुर गांव निवासी रामस्वार्थ चौधरी ने अपने धर्मपत्नी के श्राद्ध कर्म के उपलक्ष्य में विद्यालय में तिथि भोजन का आयोजन किया। बीईओ सुनील कुमार राय ने कहा कि शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में समुदाय व आमजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए तिथि भोजन आयोजन करने का निर्णय लिया।
प्रखंड के 7वें विद्यालय में तिथि भोजन आयोजित की गई। वहीं मुखिया पिंकी देवी कहा कि इस तिथि भोजन के आयोजनकर्त्ता रामस्वार्थ जी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर एचएम अरूण कुमार, शिक्षक संजय कुमार हिटलर, राधारमन पाठक, राम कुमार शर्मा, दीपक कुमार, प्रवीण कुमार, शिक्षिका हीरा कुमारी, इंदू कुमारी, रंजू, अनीता, निवेदिता, रीमा, उप मुखिया सुशील कुमार आदि मौजूद थे।