
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय लखनपुर के पुस्तकालय कक्ष मे मंगलवार को बिहार बाल आवाज मंच बेगूसराय एवम समाजिक सांस्कृतिक संस्था समवेत द्वारा बिहार बालाजी मंच बेगूसराय के जिला संचालक समिति की बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इस बैठक में 18 अगस्त को बरौनी स्कूल पूर्व शिक्षा पर सेमिनार आयोजित करने तथा 19 अगस्त को विद्यालय शिक्षा समिति और हमारी भूमिका पर सेमिनार आयोजित करने पर विचार सहित इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भगवानपुर प्रखण्ड एवम बेगूसराय प्रखंड़ के 15-15 मध्य विद्यालय का सर्वे कर स्कूल पूर्व शिक्षा से संबंधित निति बनाने हेतू मुख्यमंत्री, विधायक, जिलाधिकारी एवम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन दिया जायगा।
बैठक में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार राय, गीता झा, संयोजक अविनाश तिवारी, मकसूदन कुमार, अशोक पाठक, रामशंकर पाठक, संदीप कुमार, समवेत के निदेशक विक्रम, नंदलाल, चांदनी, सुनिता सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता गीता झा तथा धन्यवाद ज्ञापन बिहार बाल आवाज मंच बेगूसराय के सलाहकार शिक्षक मयंक कुमार ने किया।