जिलाधिकारी वैशाली के निर्देश पर बिदुपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालयों का किया गया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान बच्चों की संख्या, उनकी उपस्थिति, विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था, बच्चों के हाथ-धुलाई की व्यवस्था, सभी छात्रों को मास्क लगाकर विद्यालय आगमन, सोशल डिस्टेंस का पालन, 6 फिट दुरी पर विद्यार्थियों को बैठने की व्यवस्था , शौचालय की व्यवस्था एवं साफ़ सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया गया। साथ ही विद्यालय आने वाले बच्चे मास्क का प्रयोग करते हैं या नहीं यह देखा गया। विद्यालय में सैनिटाइजर की उपलब्ध है या नहीं इसकी भी जानकारी ली गई। बच्चों के विद्यालय आने हेतु अभिभावकों की सहमति पत्र की भी जांच निरीक्षण के दौरान की गई।
निरीक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में सारी व्यवस्था लगभग ठीक थी कुछ विद्यालयों में थर्मल स्क्रीनिंग नहीं पाई गई उन विद्यालयों को सख्त निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कर ले । वहीँ बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया की जाँच के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश दिया गया है ।