वाणीश्री न्यूज़, पटना  बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद अब नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब से थोड़ी देर पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की स्थिति को लेकर हाई लेवल बैठक की है। इस मीटिंग में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब सबकुछ खोलने का फैसला किया है। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकाने, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल, पार्क, उद्यान और धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खोलने का फैसला किया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए खुद इसकी जानकारी दी है। सीएम नीतीश ने कहा है कि कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। जिला प्रशासन की अनुमति से अब सभी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक, मनोरंजन, खेलकूद, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन किए जा सकेंगे।

हालांकि इसके लिए आवश्यक सावधानियां बरतनी जरूरी होगी.इसके अलावा सरकार ने 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट और खाने की दुकान जिसमें ग्राहक आकर भोजन करते हैं, ऐसे प्रतिष्ठानों को खोलना मुमकिन हो पायेगा। हालांकि नीतीश कुमार ने कहा है कि तीसरे लहर की संभावना के मद्देनजर सभी बिहारियों को कोविड-19 का पालन करना होगा. साथ ही साथ सावधानी भी बरतनी होगी।

 

Google search engine
Previous articleरंग लाया पिता का संघर्ष: सुलतानपुर में 24 दिन बाद दोबारा हुआ बेटे का पोस्‍टमार्टम
Next articleमहिला उत्पीड़न की पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाना सुनिश्चित करें अधिकारी- सुमन सिंह