वाणीश्री न्यूज़, भगवानपुर । प्रखंड क्षेत्र में हो रहे सातवें चरण के मतदान के दौरान के रघुनाथपुर में जमकर हंगामा हुआ। मतदान के दौरान पोलिंग एजेंट आपस में ही उलझ गये और हाथापाई करने लगे। जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। देखते ही देखते कई लोग मतदान केंद्र पर पहुंच गये और तोड़फोड़ करने लगे। उपद्रवियों ने पोलिंग बूथ पर लगे कुर्सी टेबल को फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान उपद्रवियोंं ने जमकर हंगामा मचाया। जब उन्हें ऐसा करने से पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की तो वे पुलिस से ही उलझ पड़े। प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर इमादपुर पंचायत के बूथ संख्या 122 पर हंगामे की सूचना मिलते ही वैशाली डीएम उदिता सिंह और एसपी मनीष कुमार पुलिस काफिले के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली हंगामे के बीच EVM मशीनों को बदलने की कार्रवाई शुरू की गयी। मतदान केंद्र पर इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बलों को बुलाया गया। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया।

Google search engine
Previous articleघर में तीसरी बार चोरी की घटना ‌से पुलिस के जवान दहशत में।
Next articleकेन्‍द्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को बधाई दी