UPSC ने जारी किया 2020 के सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट. 761 कैंडिडेट का चयन हुआ जिसमें शुभम कुमार ने टॉप किया और ज्रागति अवस्थी और अंकित जैन क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. शुभम कुमार सिविल सेवा परीक्षा टॉपर कटिहार के कदवा प्रखंड के कुम्हरी पंचायत का रहने वाले है .
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षा 2020 में सर्वोच्च स्थान हासिल करने पर बिहार के कटिहार जिला निवासी श्री शुभम कुमार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि श्री शुभम कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करना केवल बिहार का मान बढ़ाया बल्कि पूरे देश को भी गौरवान्वित किया है.
इससे बिहार के युवाओं को और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगा वर्तमान में बिहार के विकास आयुक्त श्री अमीर सुभानी ने वर्ष 1987 मैं संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल किया था जो सिवान के निवासी हैं.