कोरोना संकट से निजात की दुआ के साथ उर्स ए हनीफ संपन्न 

हाजीपुर(वैशाली)जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवां गांव में उर्स ए हनीफ का सालाना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोरोना काल और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सादगी के साथ सुबह 9 बजे से दोपहर तक आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के विभिन्न हिस्सों से विशिष्ट धर्मगुरु और आलिम ए दीन शामिल हुए।

इस मौके पर मजार पाक की दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को एक रहने और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया।आखिरी में सामूहिक दुआ की गई। जिसमें दुनिया में अमन चैन कायम करने और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सबको निजात दिलाने के लिए दुआ की गई।
कार्यक्रम में थतिया के धार्मिक गुरु हजरत मुफ्ती हामिद ऊल कादिरी,काजी ए वैशाली मुफ्ती अली रजा मिस्बाही, पातेपुर के राज़द प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अहमद शहबाजपूरी,वैशाली नगवां म्यूजियम संस्थापक चितरंजन पटेल आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने नगवां के प्राचीन इतिहास पर चर्चा की तथा इसके संरक्षण के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता बताई।इस दिशा में नगवां संग्रहालय की पहल को सराहनीय बताया।
Google search engine
Previous articleराष्ट्रीय पुनर्निर्माण के परिप्रेक्ष्य में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की विशेष भूमिका- प्रो.अनिरुद्ध देशपांडे
Next articleकॉम्यूनिकेशन टास्क फोर्स की बैठक  जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित