प्रखंड विकास पदाधिकारी वैशाली रजत किशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रविवार के दिन प्रखंड क्षेत्र कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण महाभियान का आयोजन किया गया।कुल 32 जगहों पर सुबह 8 बजे से टीकाकरण प्रारंभ किया गया।आज के अभियान का जायजा लेने बीडियो वैशाली निकले और सुबह आठ बजे सभी सेंटर पर एएनएम को उपस्थित रहने का निर्देश दिया था।कुछ जगहों पर एएनएम देर से आयी ।इसके लिए बीडियो वैशाली ने आपत्ति जताई।दूसरी तरफ विधानसभा से संबंधित सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित पाए गये।जो विशेष मतदाता के पुनरीक्षण दिवस मनाते हुए नाम जोड़ने,संसोधन ,एवं नाम हटाने का कार्य कर रहे थे।ज्ञात हो कि उप विकास आयुक्त वैशाली द्वारा बूथ संख्या 99,100,103,108,109,110,का औचक निरीक्षण किया गया था।साथ में बीडीओ वैशाली भी संबंधित विद्यालयों पर मौजूद थे।जिन्हें उप विकास आयुक्त ने अहम निर्देश भी दिये।