• नशामुक्ति को लेकर जिले में चलाई गयी व्यापक जन जागरूकता अभियान हाजीपुर, 29.11.2021 : शराबबंदी और नशामुक्ति को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। जिलाधिकारी के निदेश पर शिक्षा विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, नेहरू युवा केन्द्र, जीविका एवं आईसीडीएस के द्वारा एक माह का कार्यक्रम बनाया गया है जिसे प्रतिदिन वैशाली जिला के सभी प्रखंडों में कार्यन्वित किया जा रहा है। यह सम्पूर्ण कार्यक्रम उप विकास आयुक्त के मार्गदर्शन में बनाया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य सभी जिलावासियों तक जागरूकता अभियान को ले जाना है जिससे कि लोग नशापान एवं शराब के दुष्परिणामों से सुपरिचित हो सकें।
इसी के तहत शिक्षा विभाग के द्वारा आज सभी प्रखंडों में विद्यालय स्तर पर नशामुक्ति पर निबंध लेखन, लोगो निर्माण एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला के कुल 615 विद्यालयों में सम्पन्न हुआ जिसमें 2245 छात्र-छात्रा सहित स्काउट गाईड के बच्चों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर स्काउट गाईड से जुड़े छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति का संदेश दिया।
जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा घर-घर जागरूकता अभियान चलाई गयी। जिसमें आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा कुल 10335 घरों को कवर किया गया ।
नेहरू युवा केन्द्र वैशाली के युवामंडल के द्वारा सभी प्रखंडों के दो-दो स्थानों अर्थात कुल 32 जगहों पर 320 राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गयी। इसके बाद इन स्वयं सेवकों ने स्थानीय स्तर पर लोगों से मिलकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया।
नशा बंदी को लेकर जीविका दीदीयों ने 3784 स्वयं साहयता समूहों के माध्यम से 502 ग्राम संगठनों में शपथ दिलायी एवं रैली निकालकर आम लोगों में शराब का सेवन एवं नशा नहीं करने का संदेश दिया गया। वहीं आईसीडीएस के द्वारा आँगनवाडी पोषक क्षेत्रों में मद्यनिषेध एवं नशा मुक्ति शपथ दिलाने के साथ-साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
जागरूकता अभियान को और तेजी देने एवं आम लोगों तक पहुँच बनाने को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियों की कल दिनांक 30.11.2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे बैठक बुलाई गयी है। जिसमें अभी तक संचालित कार्यो की समीक्षा की जाएगी एवं इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया जाएगा।
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी वैशाली।