वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। वैशाली जिले के भगवानपुर में वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा 2004 से बंद पड़े कर्मचारियों का पेंशन नीति लागू करने की मांग बिहार सरकार से किया है।
इसके लिए परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव के नेतृत्व में परिषद के सदस्यों ने पदयात्रा करते हुए प्रदर्शन किया एवं हांडी जुलूस निकालकर nh22 पर प्रदर्शन किया। परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव ने कहा कि जब तक बिहार सरकार पेंशन नीति को लागू नहीं करेगा तब तक हम लोग का आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदर्शन में मोहम्मद अरशद, विनोद राय, लक्ष्मण राय, संजय कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह, मनोज राय, पप्पू राय, अशोक राय, विनोद पासवान, कुंदन पासवान, सतीश पासवान, राजू कुमार, सनी विनोद राम, मोहम्मद जावेद, मुमताज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।