वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली) शहर में अनवरपुर चौक के पास आदित्य ज्वेलर्स में करीब दो माह पूर्व सरेशाम हुई भीषण सोना लूट के मामले में नगर पुलिस ने कामयाबी हासिल की है।इस मामले में लूटे गए करीब 3 किलो 296 ग्राम चांदी और सोने के जेवरात सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों में अंतरजिला लुटेरा गिरोह के कुख्यात सुजीत कुमार उर्फ थपची भी शामिल हैं।जिनके विरुद्ध पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण और वैशाली जिले के विभिन्न थाने में करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले पहले से दर्ज है।पकड़े गए बदमाशों के पास से एक कट्टा, दो कारतूस, 20 किलो से अधिक गांजा, चारेी की बिना नंबर प्लेट का एक बाइक और आदित्य ज्वेलर्स के 2 किलो 880 ग्राम गोल्ड प्लेटेड चांदी के आभूषण और 416 ग्राम सोने के आभूषण भी बरामद किए गए हैं। इनके निशानदेही पर गिरोह के अन्य लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

प्रभारी पुलिस अधीक्षक सह मुजफ्फरपुर रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने इसका खुलासा करते हुए अपने कार्यालय कक्ष के प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस बड़े लूट कांड के तीनों बदमाशों की गिरफ्तार हाजीपुर-पटना महात्मा गांधी सेतु रोड में जढ़आ चेक पोस्ट के पास से की गई।उस समय यह तीनों बदमाश एक की बाइक पर सवार होकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हाजीपुर शहर में प्रवेश कर रहा था।इनके गतिविधियों पर नजर रखने वाली टीम को इसकी सूचना मिलते ही नगर पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को पकड़ लिया।पकड़े गए बदमाशाें में सुजीत कुमार उर्फ थपची पिता वासुदेव राय निवासी चकसकरा थाना सदर हाजीपुर,संजय पासवान पिता  सुरेश पासवान निवासी दिग्घी कलां  थाना सदर हाजीपुर और राकेश कुमार पिता रामनाथ पासवान निवासी हथसारगंज नाका नंबर तीन थाना नगर हाजीपुर शामिल हैं।प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ राघव दयाल एवं नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार भी मौजूद थे।

एसपी ने बताया कि लुटेरा गिरोह के पास से बरामद लूट के आभूषण संजय पासवान के दिग्घी कलां स्थित घर के पास से बरामद की गई है।बदमाशों ने इसे एक बैग में रखकर कर करीब पांच फीट नीचे मिट्टी में छूपा रखा था।बदमाशों ने गड्ढे को मिट्टी से भरकर ऊपर से एक ट्रैक्टर गिट्टी डाल दिया था।जिससे किसी को पता नहीं चल सके।पुलिस पूछताछ के दौरान इसके खुलासे पर आभूषण रखे बेग को संजय पासवान के घर के पीछै से मिट्टी खोदकर निकाला गया।संजय पासवान का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।इसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थाने आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।वहीं राकेश कुमार के विरुद्ध भगवानपुर और लालगंज थाने सहित कई थाने मे आधे दर्जन आपराधिक मामले अंकित हैं।सभी को जेल भेज दिया गया है।

 

 

 

 

Google search engine
Previous article29वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2021 में बाल वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित
Next articleविधायक के हाथों टीका लेने वालों को किया गया पुरस्कृत