वाणीश्री न्यूज़। रिपोर्ट: विक्रम कुमार, भगवानपुर । 75 वा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार पुलिस के 23 अफसरों व कर्मियों को विशिष्ठ व सराहनीये सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजे जाने की घोषणा किया गया । जिसमें वैशाली जिला के लाल सराय थाना क्षेत्र के बेरई पंचायत निवासी बीएमपी 5 के सेवा निवृति सूबेदार मेजर बटेश्वर पटेल के प्रथम सुपुत्र कैमूर जिला के स्टोनो एस आई सत्रुधन पटेल को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक पुरस्कार से नवाजे जाने की घोषणा किया गया । उक्त घोषणा भारत सरकार के केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को इनके नाम की घोषणा की ।
उनके सराहनीय सेवा पर पदक की घोषणा पर ग्रामीणों सहित वैशाली जिला के विभिन्न लोगो में खुशी का माहौल है । राष्ट्रपति पुलिस पदक पुरुस्कार की घोषणा पर एसपी ऑफिस भभुआ के क्राइम रीडर श्री सत्रुधन पटेल को शुभकामनाएं एवं बधाई देने वालो की तांता लग गई ।
बधाई देने वालो में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल कुमार गुप्ता,भगवानपुर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के प्रभारी राजेश्वर प्रसाद गुप्ता,भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह,भाजपा के जिला मंत्री पंकज यादव,माँ भवानी सेवा समिति के पंकज कुमार गुप्ता,भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सोनू कुमार सिंह,सुबोध कुमार सिंह,भाजपा नेता राजू कुमार,भाजपा पिछड़ा मंच के जिला मंत्री निर्भय कुमार अमरोही,नवीन कुमार रौशन,विनोद पटेल,अमन कुमार,सुधांशु कुमार,हिमांशु कुमार,राहुल कुमार,रोहित कुमार,संजीव चौधरी,राजन चौधरी,राजेश कुमार सिंह,एल आई सी के एमडीआरटी के सदस्य दिलीप कुमार सिंह,मुकेश कुमार सिंह,अनमोल कुमार,लव कुमार,कुश कुमार,संजीत कुमार,हरि नारायण केसरी,सरपंच राजीव रजक,उप मुखिया पति रत्नेश कुमार गुड्डू,समाजसेवी आसुतोष कुमार दीपू,लोजपा नेता विनोद कुमार पासवान,मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन चौधरी,राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किसलय किशोर,अकबर मलाही पंचायत के मुखिया आमोद पासवान,बेरई पंचायत के मुखिया मुकेश राम आदि सैकड़ो लोगो ने बधाई दी एवं शुभकामनाएं दी ।