वाणीश्री न्यूज़, मुजफ्फरपुर। जिले के पारू प्रखंड के एक गांव में पंचायत प्रतिनिधि की जीत पर आयोजित आर्केस्ट्रा में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल  मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला डांसर के साथ कई लोग स्टेज पर थिरकते हुए दिख रहे हैं। इसी दौरान पिस्टल लहराते हुए एक व्यक्ति फायरिंग कर रहा है।

वायरल वीडियो की पुष्टि ‘हमारी चैनल नहीं करता है। वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति कुर्ता पाजामा में मंच पर ही अपने हाथ में पिस्टल लहरा रहा है। वह इतने नशे में है कि ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है। फुलपैंट शर्ट पहने दूसरा व्यक्ति उसे सहारा देता है। पिस्टल वाले हाथ को ऊपर उठाकर फायरिंग कराता है। नशे में लड़खड़ा रहे युवक के हाथ में पिस्टल देख डांसर असहज है। इस तरह स्टेज पर हर्ष फायर किया जाता है। वहीं एक व्यक्ति पिस्टल से फायर करने वाले को सहारा दे रहा व्यक्ति वीडियो बनाने वाले को गाली भी दे रहा है।

बताया जाता है कि जहां हर्ष फायरिंग हो रही है, वह गांव पारू थाना क्षेत्र का है। वहीं पंचायत देवरिया थाने में पड़ता है। बताया जा रहा है कि आर्केस्ट्रा में डांस जीत व फलदान दोनों की खुशी में आयोजित कार्यक्रम में कराया जा रहा था। इधर, एसएसपी ने बताया कि देवरिया और पारू थाने की पुलिस को वायरल वीडियो का सत्यापन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पहचान के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

 

Google search engine
Previous articleनशा करने या इसके व्यवसाय से जुड़े लोगों को नशा मुक्ति के लिए करें प्रेरित
Next articleसड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला सह प्रतिभागी सम्मान समारोह आयोजित