वैशाली प्रखंड के आईटी भवन के सभागार में अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2022 के आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग के पत्रांक 2955 दिनांक 17- 8- 2021 एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी वैशाली के पत्रांक 748 दिनांक 2-11 -2021 के आलोक में वैशाली प्रखंड विकास पदाधिकारी शह सहायक निबंधन पदाधिकारी वैशाली ने सभी बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की! बैठक में दिनांक 1-11 -2021 से अभी तक बूथ पर प्राप्त दावा आपत्ति का समीक्षा किया गया! इसमें प्रपत्र 6,7,8 को सही-सही भरने तथा छठ जैसे महापर्व में बाहर से आए भावी मतदाता जिनकी उम्र 1,1 ,2022 को 18 वर्ष होने वाला है को चिन्हित कर प्रपत्र अच्छा भरने को कहा! दिनांक 7-11 -2021 एवं 21-11 -2021 को विशेष अभियान दिवस पर सभी बीएलओ अपने अपने बूथ पर शाह समय उपस्थित रहेंगे! इस कड़ी में कल दिनांक 7-11 -2021 कोविड-19 से बचने हेतु टीकाकरण महा अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा साथ ही अन्य शिक्षक गण को जागरूक रहने तथा प्रचार प्रसार करने को कहा

Google search engine
Previous articleएक साथ चार लोगों की मौत होने के साथ ही आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार
Next articleवैशाली में चला ‌टीकाकरण महाभियान।