वैशाली प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी वैशाली रजत किशोर सिंह द्वारा जीविका दीदीयों, सीडीपीओ वैशाली ममता कुमारी,प्रखंड क्षेत्र से आए शिक्षकों और कर्मियों के साथ बैठक आयोजित किये। जहां नशामुक्ति अभियान को जोर शोर से चलाने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। सभी जीविका दीदीयों को कहा गया कि अपने अपने क्षेत्र में जो नशा सेवन करते हैं या मजबूरी में धंधा करते हैं उन्हे चिह्नित करें एवं नशामुक्ति संस्थान भेजने के लिए प्रेरित करें। यही बात शिक्षकों ,जन प्रतिनिधियों एवं सीडीपीओ को भी कहा गया। साथ ही मेंहदी द्वारा,नुक्कड़ नाटक द्वारा भी जन जागरूकता फैलाएं। प्रखंड के सभी पंचायतों ,चौक चौराहों,हाट एवं गली मोहल्लों में जन जागरूकता फैलाएं। ताकि समाज को पूर्ण रूपेण नशामुक्त बनाया जा सके। बैठक के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी उपस्थित कर्मियों को नशामुक्ति के लिए शपथ दिलवाई। सभी उपस्थित लोगों के हाथों में स्लोगन लिखा हुआ कागज भी था।