रिपोर्ट: अभिषेक भारती, तेघङा, बिहार राज्य किसान सभा राज्य कमीटी के आह्वान पर राज्यव्यापी दो घंटे का उपवास अंचल कमीटी के द्वारा तेघङा प्रखंड के मरसैती ड्रम फैक्टरी के परिसर किसान नेता दिनेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. उपवास कार्यक्रम मे कोराना वायरस को सोशल डिस्टेंस का पालन एवं नाक मुंह को मास्क के आभाव में गमछा से ढककर रखा गया. उपवास के माध्यम से बिहार राज्य किसान सभा के अशोक सिंह ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन एवं बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कारण गेहूं, दलहन, तिलहन, आम, लीची, सब्जी, मांस, मछली उत्पादक किसानों को समुचित मुआवजा दिया जाए. किसानों के गेहूं का समर्थन मूल्य पर खरीद की व्यवस्था की जाए.
उन्होंने कहा कि बिहार में फसल बीमा योजना लागू की जाए, बंटाई एवं ठीके पर खेती करने वालों को सरकारी अनुदान दिया जाए.कोटा मे फंसे छात्रो और प्रवासी फंसे लोगो को लाने की व्यवस्था केंद्र और राज्य सरकार करे. इस दो घंटे के उपवास में दिनेश सिंह, परमानन्द सिंह, जुलूम सिंह ,अशोक सिंह, अन्य किसान उपस्थित थे।