वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली)प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को ससमय कोविड का दूसरा टीका लेने वाले लाभुकों को एक शिविर आयोजित कर पुरस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम में वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल उर्फ चुन्नू पटेल ने लाभुकों को पुरस्कृत किया। पुरस्कृत कार्यक्रम में वैसे लोगों को पुरस्कृत किया गया जो 4 दिसम्बर से 10 दिसंबर के अंदर कोविड के टीका ले चुके हैं।
यह पुरस्कार हर सप्ताह दिया जाना है। यह पुरस्कार 11 लोगों को दिया गया है जिसमें शानू कुमार को बम्पर पुरस्कार के रूप में गैस चूल्हा दिया गया। इसके अलावे अन्य लोगों में नीतेश कुमार, पूजन देवी,मो. अमीर राजा,चंद्रभूषण कुमार, चंदन प्रकाश,रमिला देवी,शर्मिला देवी, सुमित्रा देवी,सहेला खातून,रिंकू देवी को मिक्सर मशीन, प्रेसर कुकर देकर पुरस्कार किया गया। इस मौके पर विधायक श्री पटेल ने कहा की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में 90 प्रतिशत लोगो ने टीका ले चुके हैं। कोरोना के तीसरी लहर चल रही हैं।
इसमे सतर्क रहने की जरूरत हैं।भीड़ भाड़ वाले जगहो पर मास्क का प्रयोग करे। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने अपने आस पास के लोगों को भी टीका लेने के लिये प्रेरित करें। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्यामचन्द्र प्रसाद,सीडीपीओ मीनाक्षी प्रभा,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एनके सिंह स्वास्थ्य प्रबंधक रेणु कुमारी, डॉक्टर सत्यनारायण पासवान, डॉक्टर राजकृष्ण,डॉक्टर विवेक कुमार, डॉक्टर इसरत आरा, बीआरपी धर्मेंद्र कुमार, त्रिविक्रम प्रसाद सिंह,अशोक कुमार सिंह, डॉक्टर नेहा कुमारी, मोना कुमारी, मोना कुमारी, चन्द्रकला कुमारी,उदय कुमार राय, अमृतेश कुमार, सत्यम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।