वाणीश्री न्यूज़ डेस्क, महुआ । महुआ प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चद्रंभान उर्फ डगरू पंचायत के कई गांवों में बीते दिनों वाया नदी का तटबंध टूट जाने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है । इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई सुध नहीं लिए जाने से नाराज बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने शनिवार को महुआ-ताजपुर सड़क मार्ग के कुशहर चौक को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। सड़क जाम के कारण महुआ-ताजपुर सड़क मार्ग पर घंटो आवागमन ठप रहा जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि पिछले साल भी परमानंदपुर का तटबंध टूट गया था।
बारिश आने से पहले ही हम लोग बांध की मरम्मत की मांग कर रहे थे लेकिन अधिकारियों द्वारा मरम्मत नहीं की गई जिसके कारण डगरू में बांध टूट गया है। जिससे डगरु, बंगाही, चकदारा, बहोरी, परमानंदपुर, समसपुरा समेत दर्जनों गांव में पानी घुस गया है और सड़क के ऊपर 3 फिट पानी बह रहा है। हम लोग बेहाल हो गए हैं। आने जाने में काफी परेशानी होती है। कई लोग इस मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो चुके है। इसकी शिकायत कई मर्तवा स्थानीय प्रशासन किए लेकिन शिकायत के बावजूद भी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है।
वहीं जाम की सूचना मिलते ही महुआ अंचलाधिकारी अमर कुमार सिन्हा खुद कुशहर चौक पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग शांत हुए और करीब 3 घण्टे बाद जाम हटाया गया तब जाकर यातायात सामान्य हो सका। वहीं गाड़ियों का आवागमन शुरू हुआ।