वाणीश्री न्यूज़, छपरा (संजय पांडेय)। मांझी नगर पंचायत के रघुनाथ गिरी के मठिया गांव में वर्षो से अतिक्रमण का शिकार सड़क से परेशान ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी धनंजय को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर सड़क को खाली कराने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि तीन पंचायतों को जोड़ने वाली सड़क आज एक परिवार की ज्यादती के कारण दुर्दशा का शिकार बना हुआ हैं। पीढियो से लोग इसी रास्ते से होकर लोग एक दूसरे गाँव आते जाते हैं।आज सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है। सड़क नही बनने के कारण लोगो को कीचड़ पानी में फिसलन का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन पूरी तरह ठप है। अतिक्रमण के कारण लोगो को पाँच किलोमीटर की दूरी तय कर बाजार हाट तक जाना पड़ रहा है।

 

Google search engine
Previous articleविद्यालय प्रबंध कार्यकारणी समिति गठन हेतु बैठक आयोजित
Next articleत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज