वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर । एक तरफ जहां बिहार में टीकाकरण को लेकर सरकार तत्पर है वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी महाअभियान चलाकर टीकाकरण करा रही है। इसी क्रम में बिदुपुर प्रखण्ड में कुल 19 जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं दूसरी तरफ मजलिसपुर पंचायत के गोखुला में सरकारी पशु अस्पताल गोखुला में टीकाकरण का केंद्र बनाया गया था जहां पर टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों द्वारा काफी बवाल काटा गया। यहां तक कि स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता धीरज सिंह द्वारा अनशन पर बैठने की घोषणा कर दी गई और वह अनशन पर भी बैठ गए।

साथ ही साथ वरीय पदाधिकारियों को इसकी शिकायत भी की गई। मामले को बिगड़ता देख जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई। बताते चलें कि टीकाकरण केंद्र को पशु चिकित्सा से हटाकर दुग्ध उत्पादन केंद्र पर ले जाने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि टीकाकरण केंद्र को जबरदस्ती यहां से वहां ले जाया गया है और एएनएम से बात करने पर उन्होंने कहा कि यहां लेना है तो लीजिए नहीं तो मत लीजिए और जब वहां गया तो वहां से भगा दिया गया।

स्थानीय लोगों को उग्र होते देख और वरीय पदाधिकारी के समक्ष इसकी सूचना देने पर इस संबंध में जिला सूचना पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बिदुपुर के गोखुला गांव की स्थित पशु अस्पताल परिसर में जगह की कमी पाई गई और स्थानीय ग्रामीणों के अनुरोध पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा उसी गांव में स्थित पैक्स भवन में टीकाकरण की व्यवस्था कराई गई और वहां दिन के 1:00 बजे तक कुल 400 लोगों को टिका दिया जा चुका है। इस विज्ञप्ति के बाद स्थानीय लोग और उग्र हो गये।

अनशन पर बैठे पूर्व सैनिक धीरज सिंह

इस संबंध में एएनएम से बात करने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती दुग्ध उत्पादन केंद्र पर टीकाकरण को ले जाया गया। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उन्होंने अपने विभाग को भी नहीं दिया था। इस संबंध में अनशन पर बैठे पूर्व सैनिक धीरज सिंह ने बताया कि टीकाकरण में भी राजनीति समा गई है। प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति गलत है पशु अस्पताल में जगह की कोई कमी नहीं है और टीकाकरण पैक्स भवन में नहीं कराया गया बल्कि दूध उत्पादन केंद्र के एक कमरे में कराया जा रहा है और कमरा कभी भी पशु अस्पताल से बड़ा नहीं हो सकता और यह स्थल पर भी देखा जा सकता है की जगह की कमी है या नहीं ।

इसी बीच करीब 3:00 बजे बिदुपुर अस्पताल के vcm चंद्रशेखर प्रसाद लगभग 18 वाईल 180 डोज टीका लेकर पशु अस्पताल पहुंचे ताकि लोगों को टीका दिया जा सके और लोगों को शांत कराया जा सके। परंतु लोगों द्वारा टीका नहीं लेने की बात कही गई। लोगों द्वारा सवाल किया जा रहा था कि आखिर झूठ क्यों बोला गया। जब यहां जगह उपलब्ध थी तो यहां टीका क्यों नहीं लगाया गया और जब तक 400 डोज टीका नहीं आता है तब तक टीका नहीं लगवाया जाएगा। पूछे जाने पर बीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि मामला के बारे में कोई जानकारी नहीं थी जानकारी मिलने पर स्थल पर टीका लेकर आया हूं जिसे लोगों ने लेने से इंकार कर दिया। वहीँ खबर लिखे जाने तक सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व सैनिक धीरज सिंह अनशन पर बैठे हुए थे।

Google search engine
Previous articleव्यापारी नेता रविंद्र त्रिपाठी ने व्यापार कल्याण बोर्ड का व्यक्त किया आभार
Next articleE PAPER वाणीश्री न्यूज़ 01-09-2021 WEDNESDAY