वाणीश्री न्यूज़, छपरा (सारण)। छपरा शहर के पीएन सिंह कॉलेज के समीप स्थित हाथी दास मठिया की जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराने के लिए आसपास के ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। रवीवार को मठिया परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के ग्रामीणों समेत कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने पुजारी के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा की और प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की।
इस मौके पर समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने कहा कि मठिया की कई बीघा जमीन भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है। जमीन को मुक्त कराने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यहां मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा और भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसमें आसपास के लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा। वहीं समाजसेवी ने कहा कि जिन लोगों ने भी मठिया जमीन पर कब्जा किया है, उन लोगों से जमीन को कब्जा मुक्त कराने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि धर्म से बड़ा कोई धन नहीं है। मंदिर-मठिया की जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि पीएन सिंह कालेज से दक्षिण आज से लगभग 125 वर्ष से भी पहले से यहां हाथी दास बाबा सन्त निवासी किया करते थे। जिन्होंने अपनी समाधि अपने जीवनकाल में ही वहां के पूर्वजों के सामने मठ में ले ली थी। उसके उपरांत वहां के मठाधीश दूसरे हो गए। उसके बाद जो मठाधीस हुए वह यहां के सभी मंदिर के दुर्लभ एवं कीमती राम-जानकी संग लक्षमण जी एवं अन्य देवी देवता के मूर्ति को यहां से शिवहर जिला लेकर चले गए।
इनई गांव के जज सिंह से शिवहर जिला में रह रहे महन्थ से बात हुई। जिसमें महन्थ ने मूर्ति ले जाने की बात को स्वीकार किया था।इस मौके पर जज सिंह, बीरेंद्र राय, रामानुज सिंह, सुरेश सिंह, शिवनाथ सिंह, जवाहिर, मुरारी सिंह, दिलीप कुमार, रुस्तम, महंत मोहन दास, उमंग सिंह, आदर्श कुमार चौधरी समेत सैकड़ों ग्रामीण जनता मौजूद रही।