लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन एवं पंचायत के मुखिया,वार्ड सदस्य बहादुर पासवान,वार्ड क्रियान्वयन कार्यक्रम समिति के सचिव मुन्ना राय आदि को दिया।स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग ढाई महीने पहले ही नल जल योजना के तहत यह पानी का टंकी लगाया गया था।लोगों ने योजना में भ्रष्टाचार और गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटिया किस्म का पानी का टंकी लगाया गया इसी कारण यह पानी का दबाब बर्दाश्त नहीं कर सका और यह टूट गया।वही इस संबंध में पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह ने कहा कि लगातार दो दिनों से तेज हवाएं चल रही थी।इस कारण से यह घटना हुई है।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड के वीडियो डॉक्टर मोहम्मद इस्माइल अंसारी ने कहा कि इस नल जल योजना के संबंधित लोगों से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछा जाएगा और उन्हीं से नई टंकी भी लगवाई जाएगी। फिलहाल पानी का टंकी टूट जाने के कारण नल जल योजना के तहत जल आपूर्ति बाधित हो गई है।वहीं स्थानीय लोगों ने वार्ड में कराए गए नल जल योजना के कार्यों की व्यापक जांच कराने की मांग की है।ताकि घटिया किस्म के सामान लगाने वालों की पहचान कर उन्हें उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।