बिदुपुर। प्रखण्ड क्षेत्र के कुतुबपुर पंचायत के प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी सह समाजसेवी मृदुलभाषी नागेन्द्र भगत का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन सुबह पाँच बजे हो गया। रोज की तरह सुबह मुंह हाथ धोने के बाद सिर में चक्कर महसूस हुआ । बिछावन पर लेटते ही उनका निधन हो गया।
ज्ञात हो कि इनके छोटे भाई जितेन्द्र भगत विगत दो सप्ताह से पटना के निजी अस्पताल में भर्ती है । अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गये । इनके आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक ब्यापक है । इनका दाह संस्कार स्थानीय चेचर घाट पर किया गया ।
मुखाग्नि बड़े पुत्र प्रमोद कुमार ने दिया । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गजेन्द्र भगत चौरसिया, दयानंद भगत, महेश प्रसाद, धर्मेन्द्र चौरसिया,विजय साह,चंदेश्वर राय,मो मुमताज, मुकेश साह,सिगेश्वर भगत,उदय भगत,विकास कुमार, बीरेन्द्र भगत, शंभू भगत,मनोज चौरसिया, शशि चौरसिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।