सप्ताहिक कार्यक्रम रोकनी होंगी ये सड़क दुर्घटनाएं अभियान के तत्वाधान में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंदुआरी हाजीपुर वैशाली के प्रांगण में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन प्रधानाध्यापक कृष्ण कांत राय की अध्यक्षता में तथा पंकज कुमार प्रवक्ता सह अध्यक्ष रोकनी होंगी ये सड़क दुर्घटनाएं अभियान के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक कृष्ण कांत राय ने अपने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बताया कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंकज जी हमारे विद्यालय में आए इसके लिए विद्यालय परिवार की ओर से हम इनका धन्यवाद करते है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए पंकज कुमार ने बताया कि आज अपना वैशाली जिला पूरे बिहार में सड़क दुर्घटना के मामले में तीसरे स्थान पर है। दुख की बात है कि हम लोग अभी भी सड़क सुरक्षा के प्रति काफी लपरवाह हैं। सड़कों पर झुंड में साइकिल चलाना, जहां तहां से सड़क पर मुड़ जाना, कहीं भी रुक जाना जिससे सड़क दुर्घटना बढ़ता ही जा रहा है।

सभी छात्र छात्राओं से यातायात के नियमों पालन करने तथा सुरक्षा के उपकरणों का उपयोग करने का आग्रह किया तथा नाबालिगों से अनुरोध किया कि वे अभी बाइक या स्कूटी ना चलाएं।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके अलावा हरदेव प्रसाद सिंह, निरुपमा कुमारी, प्रीति, खुर्शीद निगार, अमूल्य कुमार चौधरी, अनुराधा कुमारी, अनिल कुमार, संचिता, शरण, दिलीप कुमार, पूनम कुमारी, राकेश कुमार भक्त, अमित कुमार, रागिनी सिन्हा, अजय कुमार, सुनील कुमार, चंद्रशेखर कुमार, संध्या कुमारी, रीता कुमारी, माधवी, शिवानंद कुमार, नंदलाल दास, रेणू कुमारी, धीरज कुमार इत्यादि छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

Google search engine
Previous articleचमकी बुखार की जानकारी देने को लेकर बैठक आयोजित
Next articleबिदुपुर में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक गुल रहेगी बिजली