वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर । वैशाली जिले के बिदुपुर थाना पुलिस ने जिला कंट्रोल के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम को थाना क्षेत्र के खानपुर पकड़ी पँचायत के खजबत्ता गांव स्थित एक चाय के दुकान में छापामारी कर 06 लीटर देशी शराब बरामद किया। वहीं पुलिस द्वारा महिला दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार पांडेय ने बताया कि जिला कंट्रोल के निर्देश पर एसआई दीपक कुमार, मदन कुमार, एएसआई शैलेन्द्र कुमार सहित सशस्त्र बल को भेज कर उक्त स्थल पर छापेमारी कर 06 लीटर देशी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया है।

Google search engine
Previous articleएसपी साहब आपकी जगह हम होते तो सीधे अपराधियों को गोली मार देते : पप्पू यादव
Next articleदो बाइक सवार के बीच हुए विवाद में चली गोली में महिला को लगी गोली