पैंथर सीमेंट का पहला रैक सराय रैक पॉइंट पर लगने से मजदूरों में खुशी

सराय-जिंदल कंपनी का पैंथर सीमेंट का पहला रैक सराय रैक पॉइंट पर लगने से यहां के मजदूरों, व्यपारियो में खुशी की लहर दौड़ गयी।जिंदल कंपनी का पैंथर सीमेंट कंपनी के  असिस्टेंट जेनरल मैनेजर मार्केटिंग अजय कुमार राय ने बताया कि जिंदल सिलेन पावर लिमिटेड के द्वारा निर्मित सीमेंट का कारोबार बिहार  एवं झारखंड में शुरू किया गया है।
इसके लिए वैशाली,समस्तीपुर जिले के थोक विक्रेता अंकित ट्रेडर्स के राजदेव ठाकुर  को नियुक्त किया गया है।वैशाली,समस्तीपुर जिले में सीमेंट लांचिंग के मौके पर कंट्री हेड अजय कुमार राय  ने  कहा कि जिंदल स्टील देश मे पांचवे स्थान पर है। जल्द ही हमलोग देश मे प्रथम स्थान की ओर अग्रसर होने बाले हैं।
इस अवसर पर सराय रैक पॉइंट पर  कंपनी के वरीय अधिकारी सहित मुकेश कुमार, कुंदंन सिंह,वीरेंद्र कुमार, पप्पू सिंह,अरविंद राय सहित मजदूरों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Google search engine
Previous articleसराय ठाकुरवाड़ी से अष्टधातु की मूर्ति चोरी, तीन संदिग्ध गिरफ्तार
Next articleजेसीबी से खोदे खड्ढे मे डुब जाने से मजदूर की मौत