मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) कार्य को शुरू कर दिया गया है. इससे श्रमिकों को अब रोजगार मिलने लगा है. पोखर व बहियार नाला उड़ाही सहित अन्य कार्य में तेजी आ गई है. मनरेगा कार्य शुरू होने से मजदूरों में खुशी देखने को मिला. मनरेगा कार्य शुरू होने से मजदूरों की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने की उम्मीदे है.

उक्त कार्य मोख्तियारपुर पंचायत के सीधा चौर से चंदेश्वरी सिंह के खेत तक पाइप उड़ाही का कार्य इक्कासी हजार छः सौ रुपये की लागत से स्थानीय मुखिया पूजा देवी ने उक्त स्थल पर शिलापट्ट लगवा कर पूजा अर्चना करते हुए शुभारंभ किया. इस दौरान मुखिया पूजा देवी ने कहा कि मनरेगा योजना का कार्य सीधे स्थानीय मजदूरों के हाथों में जायेगा, जिससे मजदूर को काम के लिए इधर उधर नहीं जाना पड़ेगा. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता नंदन चौधरी ने कहा कि मजदूर को मजदूरी ससमय दिलवाया जाएगा. जिससे मजदूर खुशहाल रहेगें.

उक्त मौके पर मनरेगा कर्मी पीटीए सुभाष कुमार, जेई कमलकृष्ण कुमार, रोजगार सेवक मंजेश रंजन, वार्ड सदस्य रमेश सिंह, दिलीप कुमार मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार ठाकुर, संतोष, मुरारी, राकेश अनुपम, अनुराग, साजन आदि मौजूद थे.

Previous articleसीटेट और बीटेट पास अभ्यर्थियों ने चलाया महा ट्वीटर अभियान किया प्राथमिक के सातवें चरण शिक्षक भर्ती की मांग
Next articleबिहार में अराजकता और भय के महौल : पूर्व सांसद अरुण कुमार