वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर रबी महाभियान 2021-2022 को सफल बनाने के लिये विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण – सह – कर्मशाला एवं पंचायत  स्तर पर किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है जिसमे दिनांक 28-10-2021 को मझौली,शीतलपुर कमालपुर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि पारसनाथ राय, कुमारी लाली, रणधीर कुमार के साथ कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी रतनेश कुमार, प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी सुबोध कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधन-जूही कुमारी , परियोजना उप निदेशक सियाराम साहू, कचहरी सचिव दिलीप कुमार , कृषि समन्वयक पवन कुमार, मनोरंजन कुमार, सोनिया कुमारी, अरबिन्द कुमार, बिनय कुमार, उपेंद्र कुमार के साथ किसान सलाहकार प्रेम प्रकाश सिंह, रवि रंजन कुमार, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, संजीव कुमार उपस्थित रहे ।

इस कार्यक्रम में किसानों को  आय दुगना करने के लिये प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा खेती पर होने वाले खर्च को कम किया जाय तथा जीरो टिलिज से गेहूं की खेती कैसे कराया जाये को विस्तार पूर्बक बताया गया।

 

Google search engine
Previous article9 से 9 विशेष कोविड टीका केंद्र का हुआ उद्घाटन
Next articleहाजीपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने डेढ़ करोड़ की विदेशी शराब की बरामद, मौके से चालक एवं उपचालक को पकड़ पुलिस को सौंपा