आज सदर अस्पताल आरा ( भोजपुर) में सिविल सर्जन डॉ० एल० पी० झा की अध्यक्षता एवम् Ipas development foundation, पटना के सहयोग से एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ़ को Ipas पटना के प्रतिनिधि शंकर दयाल सिंह एवं अमरेन्द्र कुमार के माध्यम से प्रथम एवं द्वितीय तिमाही के सुरक्षित गर्भपात एवं उपरांत परिवार निवोजन विधि अपनाने पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि करोना काल में बहुत से महिला अनचाहे रूप से गर्भवती हो गई है और उन्हें गर्भ समापन की सुविधा लेने में परेशानी हुई है जिसके कारण उनका गर्भ प्रथम से द्वितीय तिमाही का हो गया है इसीलिए उन्हें चिकित्सीय सलाह एवं परामर्श की आवश्यक है ताकि उनका सुरक्षित गर्भपात कराया जा सके।
इसको लेकर सभी को प्रयास करने की आवश्यकता है। ज्ञात हो की सदर अस्पताल आरा ( भोजपुर ) में 20 सप्ताह तक के गर्भ का समापन करने की सुविधा उपलब्ध है। अगर कोई महिला अपना गर्भ समापन कराना चाहती है तो एम टी पी एक्ट के तहत अपना गर्भ समापन करा सकती है ।
इस बैठक में अस्पताल प्रबंधक श्री कौशल कुमार दुबे, महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० विज्येता प्रसाद, डॉ० मधुबाला सिन्हा सहित शल्य कक्ष एवं प्रसव कक्ष के नर्सिंग स्टाफ़ भी उपास्थित थे।