रिपोर्ट: अमित कुमार, सहदेई बुजुर्ग – विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की बिहार शाखा इकाई ने प्रखंड के बाजितपुर चकस्तूरी पंचायत में समारोह का आयोजन किया गया।

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के कार्यक्रम का शुभारंभ महारानी दुर्गावती की चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया कार्यक्रम की की अध्यक्षता करते हुय पूर्व प्रखंड प्रमुख रेणु देवी ने कहा कि प्रत्येक समाज को अपने उत्थान के लिए कोशिश करनी चाहिए।यह कोशिश तब कारगर होगा जब समाज विकसित होगा।समाज के लोग शिक्षित होंगे।समारोह में उपस्थित लोगों ने कहा कि हमारे समाज में अभी भी बहुत लोग अशिक्षित हैं।जिन्हें हमें शिक्षित करना है।लोगों ने बाल विवाह,बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ,दहेज उन्मूलन आदि पर भी प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि वह सभी लोग पीढ़ी दर पीढ़ी जंगल-जमीन की सुरक्षा करते चले आ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उनके समाज का जो विकास होना चाहिए था वह नहीं हो सका जो चिंता का विषय है।कार्यक्रम में कहा गया कि साक्षरता दर बढ़ाकर हम अपने समाज को शिक्षित करने का प्रयास करें।

धूम्रपान,नशा पानसे बचें।विलासिता पर राशि खर्च न कर उस राशि को साक्षरता पर खर्च किया जाए।कार्यक्रम में कहा गया कि अनुसूचित जनजाति में कई नई जातियों को जोड़ा गया है।जिसके कारण उन लोगों का आरक्षण प्रभावित हो रहा है।मांग किया गया कि उन लोगों को अलग से 5% आरक्षण दिया जाए।

कार्यक्रम में संघ के जिला अध्यक्ष लखेन्द्र साह,प्रदेश सचिव शत्रुघ्न गोंड,स्वागत मंत्री देवनाथ साह गोंड, रामप्रवेश साह, रामलाल साह, अरविंद साह गोंड, प्रेमलाल साह, दीनानाथ साह, गायत्री देवी, सरिता देवी, सीता देवी, आशा देवी, पुतुल देवी, पार्वती देवी आदि ने सम्बोधित किया।

Google search engine
Previous articleनीरज मिश्रा बने कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश महासचिव
Next articleसाहनी टोला में रास्ता बंद कर दिए जाने से नाराज लोगों ने अंचलाधिकारी के कार्यालय पर किया प्रदर्शन